भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इत्तेफाक से आईपीएल में सबसे कामयाब कप्तान नहीं हैं क्योंकि रोहित शर्मा ने आईपीएल ट्रॉफ़ी उनसे ज़्यादा जीती है। लेकिन, आईपीएल 2020 का साल धोनी के शानदार कप्तानी इतिहास के लिहाज से बिल्कुल निराश करने वाला रहा है। यह पहला मौक़ा है जब उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्ले-ऑफ़ यानी टॉप 4 टीमों में अपनी जगह नहीं बना पायी। और ऐसा दर्जन भर मैच खेलने के बाद भले ही आधिकारिक तौर पर तय हुआ हो लेकिन ख़ुद धोनी ने सफेद झंडा 10वें मैच के बाद ही दिखा दिया था। यह बात धोनी की शख्सियत से मेल नहीं खाती है लेकिन भले ही यह विरोधाभास लगे पर पूर्व भारतीय कप्तान से ज़्यादा यथार्थवादी खिलाड़ी भी कोई नहीं।