विराट कोहली को टेस्ट मैचों में हारने की आदत नहीं है। भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान को घरेलू सीरीज़ के पहले मैच में हारने की आदत तो और भी नहीं है क्योंकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट से पहले वो सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पुणे टेस्ट (2017) में सीरीज़ का पहला टेस्ट हारे थे। आख़िर, हार और जीत तो क्रिकेट का हिस्सा है और अगर भारतीय टीम एक दशक में सिर्फ़ चौथा टेस्ट अपनी ज़मीं पर हारी तो इस पर बहुत ज़्यादा बवाल नहीं मचाया जा सकता है।