शुक्रवार यानी आज से चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टीम इंडिया का घरेलू ज़मीं पर टेस्ट अभियान शुरू हो रहा है। लाल गेंद से 4 मैच और 20 दिन की क्रिकेट में टीम इंडिया के पास पाने के लिए बहुत कुछ नहीं है। आख़िर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदम नई नवेली टीम के साथ बेहद मुश्किल हालात में अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद इंग्लैंड जैसी टीम को घर में अगर पीट भी दिया तो क्या? ये नतीजा मानकर ही चला जा रहा है। टीम इंडिया की जीत महज़ औपचारिकता ही मानी जायेगी। पिछली बार इंग्लैंड ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाया था और तगड़ा मुक़ाबला किया था। यहाँ तक कि जीतने के कगार पर भी पहुँचे थे लेकिन आख़िर नतीजा क्या रहा था 4-0 की हार।
क्या भारत के विजयी अश्वमेघ रथ को रोक पायेगा इंग्लैंड?
- खेल
- |
- |
- 5 Feb, 2021

इंग्लैंड के लिए प्राथमिकता चाहे कुछ भी हो लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली के लिए ये सीरीज़ उनके करियर की बेहद अहम सीरीज़ साबित हो सकती है। पहली बार कोहली की सर्वोच्चता (कप्तानी) को चुनौती देने के लिए अंजिक्य रहाणे जैसा एक शानदार विकल्प टीम को मिला है। एक नई चयन समिति भी आ चुकी है जो शायद अब हर बात में कप्तान-कोच के साथ बेवजह हाँ में हाँ न मिलाये।