इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के नौवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराकर आईपीएल की अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई है। राजस्थान ने जॉस बटलर के बेहतरीन शतक की बदौलत मुंबई इंडियंस के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद यूज़वेंद्र चहल ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर जीत की तरफ बढ़ रही मुंबई इंडियंस को हार की तरफ धकेल दिया। मुंबई की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है।