पुणे के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-15 के 10वें मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल को 14 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए, इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और 14 रन से मुकाबला हार गई। गुजरात टाइटंस की तरफ से लौकी फर्गुसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के चार विकेट झटके। फर्गुसन को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
IPL: गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को 14 रनों से हराया
- खेल
- |
- |
- 3 Apr, 2022

गुजरात टाइटंस टीम के फर्गुसन की घातक गेंदबाजी और उनके चार विकेट झटकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स संघर्ष करती नज़र आई। जानिए गुजरात टाइटंस की जीत के बड़े किरदार कौन।
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की शुरुआत शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने की। गुजरात के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड महज 1 रन के निजी स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हो गए। गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका भी विजय शंकर के रूप में जल्द ही लग गया। विजय शंकर ने आउट होने से पहले 13 रन बनाए।