पुणे के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-15 के 10वें मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल को 14 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए, इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और 14 रन से मुकाबला हार गई। गुजरात टाइटंस की तरफ से लौकी फर्गुसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के चार विकेट झटके। फर्गुसन को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।