आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराकर इस टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है।

चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाए, इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 18 ओवर में 126 रन ही बना सकी और 54 रन से मैच हार गई।