मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है। केकेआर ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया लेकिन पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।
आईपीएल2022: पंजाब किंग्स को 6 विकेट से रौंदकर टॉप पर पहुंची कोलकाता
- खेल
- |
- |
- 2 Apr, 2022

पंजाब को छोटे स्कोर पर ऑल आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका केकेआर के गेंदबाज उमेश यादव ने निभाई, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए।
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।
केकेआर की जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने 31 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 2 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए। 4 विकेट चटकाने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।