गुरुवार को आईपीएल 2021 के सातवें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर जब राजस्थान रॉयल्स की टीम डेल्ही कैपिटल्स के ख़िलाफ़ उतरेगी, उसकी टीम में आतिशी बल्लेबाज बेन स्टोक्स नहीं होंगे। इतना ही नहीं, इसकी पूरी आशंका है कि स्टोक्स पूरे आईपीएल 2021 के लिए बाहर हो गए हों, यानी उनकी वापसी इस सीज़न नहीं होगी।
आईपीएल : बेन स्टोक्स की जगह किसे मौका देगा राजस्थान?
- खेल
- |
- 15 Apr, 2021
गुरुवार को आईपीएल 2021 के सातवें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर जब राजस्थान रॉयल्स की टीम डेल्ही कैपिटल्स के ख़िलाफ़ उतरेगी, उसकी टीम में आतिशी बल्लेबाज बेन स्टोक्स नहीं होंगे।

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स क्रिस गेल का कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए, उनकी उंगली टूट गई। यह बड़ा झटका इसलिए भी है कि गुरुवार को मैच वानखेड़े स्टेडियम पर होगा, जिसे बल्लेबाजों का पिच माना जाता है और जहां जीतने के लिए बड़े स्कोर की ज़रूरत होती है।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि वानखेड़े पर 180 रन बना कर भी कोई टीम जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हो सकती, उसे कम से कम 200 रन ठोंकने होंगे। ऐसे में बेन स्टोक्स की भूमिका प्रमुख होती। लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे 14वें सीज़न के लिए ही बाहर हो चुके हैं।