इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में बुधवार की शाम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर विराट कोहली जब अपनी टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को लेकर मैदान पर उतरेंगे तो उनके सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे क्योंकि उन्होंने अपने पहले मैच में ही चैंपियन मुंबई इंडियन्स को अंतिम गेंद पर शिकस्त दी थी।
आईपीएल : पडीक्कल की वापसी से दूने उत्साह में होगी कोहली की टीम
- खेल
- |
- 14 Apr, 2021
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में बुधवार की शाम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर विराट कोहली जब अपनी टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को लेकर मैदान पर उतरेंगे तो उनके सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे क्योंकि उन्होंने अपने पहले मैच में ही चैंपियन मुंबई इंडियन्स को अंतिम गेंद पर शिकस्त दी थी।

इसके उलट उनके सामने वह सनराइजर्स हैदराबाद होगा जिसे अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा थ। इस लिहाज से उस पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी होगा।
कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए केकेआर के साथ हुआ वह मैच बुरा साबित हुआ था क्योंकि हैदराबाद सनराइज़र्स के सलामी बल्लेबाज तो नाकाम हुए ही थे, उनके गेंदबाज भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे।