ऐसे समय जब डेल्ही कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ वानखेड़े स्टेडियम पर उतरेगी, कोच रिकी पोंटिंग ने विकेटकीपर कप्तान ऋषभ पंत की तारीफों के पुल बाँध दिए हैं। इससे कप्तान तो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं ही, टीम के दूसरे खिलाड़ी भी उत्साह से लबरेज हैं।