इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुक़ाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के साथ होगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाला यह मैच कोलकाता के लिए बेहद अहम है क्योंकि पिछले सीज़न में उसका प्रदर्शन बहुत ही खराब था और वह प्ले ऑफ़ स्टेज तक भी नहीं पहुँच सका था।
आईपीएल : मुंबई की बैटिंग बैटरी का मुक़ाबला कोलकाता के बोलिंग पैक से
- खेल
- |
- 13 Apr, 2021
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुक़ाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के साथ होगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाला यह मैच कोलकाता के लिए बेहद अहम है ।

ऐसे में उसे चैंपियन का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यह दिलचस्प बात है कि आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में केकेआर ने जीत हासिल की थी। इससे उसका हौसला तो बढ़ा हुआ है ही, उसके समर्थकों के बीच भी उत्साह है कि टीम फॉर्म में आ गई है।