हार्दिक पांड्या आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए हर विभाग में तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। वह तेज गेंदबाजी से लेकर आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम की जीत में भूमिका निभाते रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या कंधे में चोट की वजह से परेशान चल रहे हैं। इसी का असर आईपीएल के इस सीज़न के पहले मैच में भी देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में हार्दिक गेंदबाज़ी करते हुए नहीं दिखे।