इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न की शुरुआत चेन्नेई सुपर किंग्स के लिए बहुत अच्छी नहीं रही। टीम को देलही कैपिटल्स के हाथों सात विकेट की क़रारी हार झेलनी पड़ी, इसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शून्य पर आउट हो गए और इसके अलावा टीम पर 12 लाख रुपए का ज़ुर्माना भी ठोंक दिया गया।