मंगलवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और डेल्ही कैपिटल्स (डीसी) के बीच मुक़ाबला होना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। अंकतालिका में भी दोनों ही टीमें शीर्ष तीन में हैं। दिल्ली दूसरे स्थान पर है तो आरसीबी तीसरे पायदान पर। इसलिए ये कह सकते हैं कि आज बराबरी का मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।