सोमवार की शाम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का मैच खेलने जब राजस्थान रॉयल्स की टीम मैदान में उतरेगी तो उसका पूरा दारोमदार आतिशी बल्लेबाज बेन स्टोक्स पर होगा। लेकिन सिर्फ बेन स्टोक्स ही नही, इस मैच में दूसरे बल्लेबाज भी होंगे और पूरा खेल ही धुआँधार और फटाफट रन कूटने वाले बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द घूमेगा। यानी यह साफ़ दिख रहा है कि जिसके पास जितने धुआँधार बल्लेबाज होंगे और जो जितना चल पाएंगे, मजमा वही लूट लेगा।
आईपीएल : राजस्थान- पंजाब में से जिसके बल्लेबाज चलेंगे, वही जीतेगा वानखेड़े
- खेल
- |
- 12 Apr, 2021
सोमवार की शाम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का मैच खेलने जब राजस्थान रॉयल्स की टीम मैदान में उतरेगी तो उसका पूरा दारोमदार आतिशी बल्लेबाज बेन स्टोक्स पर होगा।

आईपीएल 2021 के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के नव-नियुक्त कप्तान संजू सैमसन को इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर से भी काफी उम्मीदें हैं। राजस्थान यशस्वी जयसवाल और बटलर की जोड़ी को ओपनिंग की ज़िम्मेदारी दे सकता है। ऐसी स्थिति में स्टोक्स मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।