खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने महासंघ के मामलों को देखने के लिए बुधवार को एक अस्थायी पैनल बनाया है। नयी बनायी गयी यह एड हॉक कमिटी ही अब अस्थायी तौर पर महासंघ का कामकाज देखेगी।
WFI पैनल के निलंबन के बाद अस्थायी बॉडी बनी, जानें नेतृत्व कौन करेगा
- खेल
- |
- 27 Dec, 2023
बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी और वफादार संजय सिंह के पैनल के निलंबन के बाद अब एक और बड़ा फ़ैसला लिया गया है। जानिए, कैसे चलेगा महासंघ का कामकाज।

समिति का नेतृत्व वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा करेंगे। इसमें ओलंपियन एमएम सोमाया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंजूषा कंवर भी शामिल होंगी।