राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की घोषणा ऐसे वक्त हुई जब महिला पहलवान विनेश फोगाट का प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र सुर्खियों में था। विनेश ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर उनके घर की बेटी (जैसा कभी मोदीजी ने विनेश को संबोधित किया था) के साथ अन्याय करने वाले का वीडियो देखने के लिए पाँच मिनट निकालने की अपील की थी। महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में आरोपी बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के ‘दबदबे’ से आहत विनेश फोगाट ने पीएम को लिखे पत्र में अपना अर्जुन अवार्ड और खेल रत्न पुरस्कार वापस करने की घोषणा भी की थी। इसके पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया था और बजरंग पुनिया अपना पद्मश्री पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर रख आये थे।