गोवा मुक्ति दिवस (19 दिसंबर) के आस-पास प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस को कोसने के लिए बीजेपी की ओर से बयानबाज़ी शुरू हो जाती है। ये सिलसिला दो साल से खासतौर पर तेज़ है जब प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में भाषण देते हुए आरोप लगाया था कि पं. नेहरू चाहते तो भारत के साथ-साथ गोवा को भी आज़ादी मिल जाती।