चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से 2-5 से हार गई। अब भारत कांस्य पदक के मुक़ाबले के लिए खेलेगा। इसके साथ ही गोल्ड और सिल्वर मेडल की उम्मीदों को झटका लगा है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने पर देश के लोगों की उम्मीदें काफ़ी ज़्यादा बढ़ी हुई थीं। हालाँकि भारतीय महिला हॉकी टीम से उम्मीदें अभी भी बरकरार है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम से कैसी उम्मीदें थीं यह इससे भी समझा जा सकता है कि आम प्रशंसकों से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक टीवी पर आँखें गड़ाए थे। प्रधानमंत्री मोदी ख़ुद इस मैच को देख रहे थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह भारत बेल्जिययम पुरुष हॉकी का सेमीफाइनल मैच देख रहे हैं। टीम की हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। टोक्यो 2020 में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।'
अब टोक्यो ओलंपिक का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा। इसमें से जो टीम हारेगी उसके साथ भारतीय टीम का कांस्य पदक के लिए मुक़ाबला होगा।
बता दें कि इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रिटेन को 3-1 से हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम ने 49 साल बाद सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले भारतीय हॉकी टीम 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में सेमीफ़ाइनल में पहुँची थी।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें