लद्दाख में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 12वें दौर की बातचीत में एक प्रमुख गश्ती बिंदु पर डिसइंगेजमेंट यानी पीछे हटने पर सहमति बन गई है। हालाँकि, दूसरे कई क्षेत्रों में गतिरोध अभी भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आई है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ बयान नहीं आया है। सोमवार को जारी संयुक्त बयान में इतना ज़रूर कहा गया कि भारतीय और चीनी सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों को तेजी से हल करने पर सहमति जतायी है और 12वें दौर की सैन्य स्तर की वार्ता को रचनात्मक क़रार दिया है।
लद्दाख: भारत, चीन प्रमुख गश्ती बिंदु से पीछे हटने को सहमत; कई जगह गतिरोध
- देश
- |
- 3 Aug, 2021
भारतीय और चीनी सेनाओं की 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता का क्या नतीजा निकला है? पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों का समाधान कैसे होगा?

इससे पहले की कई दौर की वार्ता में ज़्यादा उत्साहजनक प्रगति नहीं हुई थी और गतिरोध के बाक़ी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी संबंधी प्रक्रिया में कोई ठोस परिणाम दिखायी नहीं दिया था। लेकिन अब 'इंडियन एक्सप्रेस' ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लगभग छह महीने तक चली सीमा वार्ता में गतिरोध को समाप्त करते हुए भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में एक प्रमुख गश्ती बिंदु पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए हैं।