एशियन गेम्म में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया। इसने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराया। भारत अब तक 11 पदक जीत चुका है। रविवार को इसने पाँच पदक जीते थे। भारत ने सोमवार को छह और पदक जोड़े।