इंग्लैंड के अहम दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है और भले ही कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ज़रूर कहा हो कि यह मुक़ाबला उनके लिए फाइनल फ्रंटियर नहीं है लेकिन हकीकत तो यही है कि अगर कोहली न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी नहीं जीत पाते हैं और उसके बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की सीरीज़ में जीत हासिल नहीं करते हैं तो उनकी कप्तानी को लेकर कड़े सवाल उठेंगे। और उठने भी चाहिए।
टेस्ट वर्ल्ड कप नहीं जीता तो कोहली की कप्तानी पर उठेंगे सवाल!
- खेल
- |
- |
- 3 Jun, 2021

रोहित शर्मा के लिए टेस्ट ओपनर के तौर पर यह सबसे कठिन दौरा होने वाला है और यही हाल युवा ओपनर शुभमन गिल के साथ है। अगर दोनों ने अपनी तकनीक और टेंपरामेंट से स्विंग गेंदबाज़ों का तरीक़े से सामना कर लिया तो मध्य-क्रम को जूझना नहीं पड़ेगा।
ड्रीम टीम ले जा रहे हैं कोहली
आख़िर जो टेस्ट टीम लेकर कोहली जा रहें है उसमें सिर्फ़ हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर का नहीं होना ही इकलौती खलने वाली बात आपको दिखेगी। वर्ना आप बतायें कि क्या किसी भारतीय कप्तान को इतनी विविधता वाला तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण पहले कभी मिला था? इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज के तौर पर टीम इंडिया के पास पहली बार अनुभव, चालाकी, रफ्तार, अनोखेपन और युवा जोश का ऐसा पंजा हासिल हुआ है जिससे इंग्लैंड में 15 साल बाद टेस्ट सीरीज़ में जीत की उम्मीद जगी है। यह अलग बात है कि भारत ने पिछले 5 सालों में सिर्फ एक बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीती है और मौजूदा इंग्लैंड टीम ने पिछले सात सालों में अपने घर में कोई भी सीरीज़ गंवायी नहीं है।