क्या विनेश फोगाट के साथ साज़िश हुई है? पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुक़ाबले से कुछ घंटे पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। रिपोर्ट है कि भारत इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराने वाला है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ से विरोध दर्ज करने को कहा है। इस बीच, राजनेता से लेकर, खेल के जानकार और किसान नेता तक इस मामले में साज़िश रचे जाने की आशंका जता रहे हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है, 'यह एक बेहद दुखद खबर है कि देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है। देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया, यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।'
यह एक बेहद दुखद खबर है की देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता। @Phogat_Vinesh@PMOIndia @ANI @OlympicKhel pic.twitter.com/aDseBnqZMq
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) August 7, 2024
विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 7, 2024
महावीर फोगाट क्या बोले
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने पर उनके चाचा महावीर फोगाट ने एएनआई से कहा, 'मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी। नियम तो हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम ज़्यादा वज़न का है तो उसे खेलने की अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वो ज़रूर मेडल लाएगी। मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा।'
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है। उन्होंने साहस, क्षमता और दृढ़ संकल्प दिखाया है। मेरे लिए, उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है। मैं उनके तकनीकी रूप से अयोग्य घोषित होने की खबर से बहुत निराश हूँ। मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हो सकता है, क्या हमारे कोच सभी सही नियमों और सीमाओं का पालन करने के मामले में कमज़ोर पाए गए। मेरे लिए, दुख की बात यह है कि उसके सभी प्रयासों को वह पुरस्कार नहीं मिला जिसकी वह हकदार थी।'
विनेश के सपोट स्टाफ पर उठे सवाल!
स्पोर्ट्स के जानकार पंकज मिश्र ने लिखा है, 'ओलम्पिक टीम के साथ बड़ा सपोर्ट स्टाफ़ होता है। खिलाड़ी बस खेल पर केंद्रित होता है। भोजन-पानी, रहना, सोना, मालिश, दवा, इलाज, नियम-कानून का ध्यान रखना टीम प्रबंधन, टेक्निकल टीम, सहायक स्टाफ, कोच आदि की जिम्मेवारी है। कल 300 ग्रा कम था, आज 100 ग्राम ज्यादा यानी सपोर्ट स्टाफ की साफ लापरवाही है।'
साजिश का पता नही मगर यह ओलम्पिक में गए अफसरों , कुश्ती के सपोर्ट स्टाफ का क्रिमिनल नेगलिजेन्स है | IOA के चीफ को , कुश्ती कन्टिनजेन्ट के सारे स्टाफ को तत्काल बर्खास्त करें , IOC में जो इंडियन मेम्बर है उन्हें इस्तीफा दे कर अपना विरोध जताना चाहिए | यह मिनिमम ACTION है |
— Pankaj Mishra पंकज मिश्र (@Yaksh_Prashna) August 7, 2024
पत्रकार शकील अख्तर ने भी कुछ ऐसे ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है, 'वजन देखना, जांचना, नियंत्रण में रखना मैनेजर, सपोर्टिंग स्टाफ का काम होता है। पहलवान का काम केवल अपना कन्सन्ट्रेशन बनाए रखना और लड़ना होता है। किसकी गलती है किसका दोष किसकी साजिश?'
कल ही लिखा था।
— Shakeel Akhtar (@shakeelNBT) August 7, 2024
आज हो गया!
वजन देखना जांचना नियंत्रण में रखना मैनेजर, सपोर्टिंग स्टाफ का काम होता है। पहलवान का काम केवल अपना कन्सन्ट्रेशन बनाए रखना और लड़ना होता है।
किसकी गलती है किसका दोष किसकी साजिश?
विनेश फोगाट की बिल्कुल नहीं।
उसने खुद को अखाड़े में साबित कर दिया।… https://t.co/ZQqQjLxLi4
विनेश फोगाट फिर अन्याय का शिकार हुई
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 7, 2024
भारतीय ओलंपिक संघ,भारत सरकार
IOC की सदस्य नीता अंबानी क्या कर रही है
कहीं षड्यंत्र देश से ही तो नहीं रचा गया?
विनेश की सफलता से शर्मसार हुक्मरानों ने
साज़िश तो नहीं किया?अगर ऐसा है तो इन
तत्वों को और बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी!
सैल्यूट विनेश
Stop this conspiracy theory. Gagan Narang, Dinshaw Pardiwala, her husband, physios , medical staff, IOA officials, people back in India, OGQ they worked through the night to cut her weight. Dr Pardiwala even said we cannot endanger her life. @WIONews
— Digvijay Singh Deo (@DiggySinghDeo) August 7, 2024
बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले में अयोग्य घोषित किया गया है क्योंकि वह अपने 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मुकाबले में निर्धारित वजन को कायम नहीं रख सकीं। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, 'यह दुख की बात है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट की अयोग्यता की खबर साझा कर रहा है। टीम के रात भर के तमाम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय हम और कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा।'
अपनी राय बतायें