एशिया कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने रविवार रात को पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। हार्दिक पांड्या ने अंतिम दो ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की जिस वजह से भारत को जीत मिली।
पांड्या का शानदार खेल, भारत ने पाक को हराया, देश भर में जश्न
- खेल
- |
- 29 Aug, 2022
हार्दिक पांड्या ने हारी हुई बाजी को पलट दिया वरना एक वक्त पर लोग मान चुके थे कि भारत इस मैच को हार जाएगा।

पांड्या 33 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी 35-35 रन बनाकर भारत को मैच में बनाए रखा।
भारत की जीत के बाद देश भर में जोरदार जश्न मनाया गया। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, कर्नाटक पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जमकर आतिशबाजी की।