भारत ने क्रिकेट विश्वकप का अपना पहला मैच जीत लिया है। इसने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी विकेट खोकर कुल 199 रन ही बनाए। जवाब में भारत टीम ने 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया और वे टीम को शुरुआती झटकों से उबारकर जीत की दहलीज तक लेकर गए।
क्रिकेट वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत से भारत का आगाज
- खेल
- |
- 29 Mar, 2025
क्रिकेट विश्व कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ़ की। जानिए, भारत का कैसा रहा प्रदर्शन।

विराट कोहली और केएल राहुल इस जीत के हीरो रहे। चेन्नई में खेले गए वनडे विश्व कप मैच में राहुल ने नाबाद 95 रन बनाये जबकि कोहली ने 85 रन बनाये और इन दोनों ने 165 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। एक समय दो रन पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच को संभाल लिया।