भारत ने क्रिकेट विश्वकप का अपना पहला मैच जीत लिया है। इसने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी विकेट खोकर कुल 199 रन ही बनाए। जवाब में भारत टीम ने 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया और वे टीम को शुरुआती झटकों से उबारकर जीत की दहलीज तक लेकर गए।