नए सिरे पुनर्गठित होने के बाद से नई दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक नहीं हुई थी। सोमवार 9 अक्टूबर को होने वाली इस बैठक में जाति जनगणना के मुद्दे पर गंभीर चर्चा की संभावना है। पिछली सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद बिहार की जाति जनगणना की रिपोर्ट आई थी। बिहार की रिपोर्ट आने के बाद से पार्टी में इस पर नए सिरे से विचार की जरूरत महसूस की जा रही है। क्योंकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसे मुद्दा बना दिया है। बिहार की जाति जनगणना रिपोर्ट से नए सवाल उभरे हैं, पार्टी उन पर चर्चा के बाद बड़ी रणनीति बना सकती है। इसके अलावा पांच राज्यों में इसी साल होने वाले चुनाव की रणनीति पर भी विचार होगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची नहीं आ पाई है। इस पर भी विचार होगा।