राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की घोषणा सोमवार को कर दी गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी पांच राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कहा कि चुनाव की तारीख घोषित होने पर अब इन सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
एमपी, राजस्थान समेत 5 राज्यों में चुनाव नवंबर में, नतीजे 3 दिसंबर को
- राजनीति
- |
- |
- 9 Oct, 2023
केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार 9 अक्टूबर को पांच राज्यों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
