इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 में गुजरात टाइटंस की जबरदस्त फॉर्म जारी है। वानखेडे स्टेडियम में खेले गए 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में राशिद खान की बल्लेबाजी के दम पर गुजरात ने जीत हासिल की।
IPL: राशिद के छक्के से जीता गुजरात, हैदराबाद को मिली हार
- खेल
- |
- |
- 28 Apr, 2022

गुजरात और हैदराबाद के बीच आखिरी गेंद तक जोरदार मुकाबला चला और गुजरात को जीत मिली। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल की अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन बनाए, इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात की जीत के हीरो राहुल तेवतिया और राशिद खान रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करके गुजरात को जीत दिलाई।