महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच महाराष्ट्र के धुले में पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। धुले पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से 90 धारदार हथियार बरामद किए हैं जिनमें से 89 तलवारें हैं जबकि एक बड़ा खंजर है। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी समेत चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि आख़िरकार हथियारों का यह जखीरा महाराष्ट्र में कहाँ लेकर जाया जा रहा था। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि आख़िरकार वह कौन है जो महाराष्ट्र में माहौल बिगाड़ना चाहता है।
महाराष्ट्र में कहीं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Apr, 2022

कार से भारी मात्रा में हथियार क्यों ले जाया जा रहा था? कहीं हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद के बीच सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश तो नहीं रची जा रही थी?
महाराष्ट्र के धुले ज़िले में मिले तलवारों के जखीरे ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार की भी नींद उड़ा दी है।