इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए।
IPL: दिल्ली ने केकेआर को हराया, कुलदीप ने चटकाए 4 विकेट
- खेल
- |
- |
- 29 Apr, 2022

इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम आईपीएल की अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि कोलकाता आठवें पायदान पर खिसक गयी है।
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 ओवर शेष रहते ही 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। कोलकाता की इस आईपीएल सीजन में यह लगातार पांचवीं हार है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में हार कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का पीछा ही नहीं छोड़ रही है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की पारी की शुरुआत एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर ने की।