इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए।
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 ओवर शेष रहते ही 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। कोलकाता की इस आईपीएल सीजन में यह लगातार पांचवीं हार है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में हार कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का पीछा ही नहीं छोड़ रही है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की पारी की शुरुआत एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर ने की।
कोलकाता को एरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। पारी की शुरुआत से ही फिंच लय में नहीं दिखाई दिए। उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैदान में उतर कर वेंकटेश के साथ मिलकर दिल्ली की पारी को संभाला और शार्दुल ठाकुर के एक ओवर में 11 रन बनाकर अपनी टीम की वापसी कराई।
कोलकाता को दूसरा झटका वेंकटेश के रूप में लगा। अय्यर ने 12 गेंदों पर 6 रनों की पारी खेली। वेंकटेश का विकेट अक्षर पटेल ने लिया। इसके साथ ही अक्षर पटेल ने टी-20 में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए। उसके बाद गेंदबाजी के लिए मोर्चे पर लगाए गए कुलदीप यादव ने आते ही कोलकाता की टीम को लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए।
कुलदीप ने पहले बाबा इंद्रजीत को पॉवेल के हाथों कैच कराया फिर उसके बाद सुनील नारायण को भी बगैर खाता खोले ही पैवेलियन की राह दिखा दी। 50 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर कोलकाता की टीम संघर्ष कर रही थी। इसी बीच कुलदीप यादव ने कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट करके कोलकाता को पांचवा झटका दिया।
उसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे आंद्रे रसैल भी कुछ खास नहीं कर पाए। नीतीश राणा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह के साथ मिलकर कोलकाता को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इसी के साथ नीतीश राणा ने अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक भी लगा दिया।
राणा ने 57 रनों की पारी खेली। इस तरह से कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 14 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने भी 18 रन देकर तीन विकेट लिए।
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को उमेश यादव ने पहली ही गेंद पर बड़ा झटका दिया। पिछले कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके पृथ्वी शॉ को उमेश ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में हर्षित सक्सेना ने कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई। 2 विकेट गिरने के बाद दिल्ली की टीम दबाव में आ गई।
डेविड वॉर्नर ने ललित यादव के साथ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को पावर प्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन तक पहुंचा दिया। उमेश यादव ने कोलकाता की टीम को तीसरी सफलता अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर को सुनील नारायण के हाथों कैच आउट करके दिलाई। वार्नर ने 26 गेंदों पर 42 रनों की तेज पारी खेली।
उसके बाद ललित यादव भी जल्दी आउट हो गए। उमेश यादव ने दिल्ली को सबसे बड़ा झटका कप्तान ऋषभ पंत को आउट करके दिया। उमेश का यह तीसरा विकेट रहा।
पंत सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिल्ली ने 12 ओवर के बाद 87 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। उसके बाद अक्षर पटेल और रोवमैन पॉवेल ने आखिर तक अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया।
तेज बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल 17 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। पॉवेल और शार्दुल ठाकुर ने 1 ओवर शेष रहते हुए ही दिल्ली को जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की इस आईपीएल सीजन में यह चौथी जीत रही। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम आईपीएल की अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि कोलकाता की इस सीजन में यह लगातार पांचवीं हार रही। कोलकाता इस हार के साथ आठवें पायदान पर खिसक गयी है।
अपनी राय बतायें