आईपीएल 2022 के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 29 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 20वें ओवर में 3 गेंद शेष रहते हुए 115 रन पर ऑल आउट हो गई।
IPL: राजस्थान की बड़ी जीत, बेंगलुरु को 29 रनों से हराया
- खेल
- |
- |
- 27 Apr, 2022

राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पांचवें स्थान पर है।
राजस्थान की जीत के हीरो कुलदीप सेन और रविचंद्रन अश्विन रहे। कुलदीप ने 4 विकेट जबकि अश्विन ने 3 विकेट झटके।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की पारी की शुरुआत देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर ने की।