इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए।
मिलर की शानदार पारी, फाइनल में पहुंची गुजरात
- खेल
- |
- |
- 25 May, 2022

3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाकर डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे अधिक 89 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
गुजरात की जीत के हीरो डेविड मिलर रहे जिन्होंने 38 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में एलिमिनेटर के विजेता टीम के साथ खेलेगी।