बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच घोषित किया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस नियुक्ति के बाद आभार जताया। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। राहुल के नेतृत्व में भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 में 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था और 2024 में टी20 विश्व कप जीता है।
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त
- खेल
- |
- 9 Jul, 2024
आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम मेंटर के रूप में पदभार संभाला और फ्रैंचाइज़ी को खिताब दिलाने के लिए गंभीर को सराहना मिली। अब वह नयी जिम्मेदारी में नज़र आएँगे।

जय शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मुझे बेहद खुशी है कि मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत कर रहा हूं। मौजूदा समय में क्रिकेट तेजी से बढ़ा है और गौतम ने इस बदलते हालात को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।'