बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच घोषित किया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस नियुक्ति के बाद आभार जताया। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। राहुल के नेतृत्व में भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 में 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था और 2024 में टी20 विश्व कप जीता है।