मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ना, आम चुराना और दोस्तों से झगड़ा करना-नीरज चोपड़ा के बचपन की शरारतें उन्हें ही नहीं दूसरे लोगों को भी याद हैं।
बेहद प्यार करने वाली दादी उन्हें दूध से ताजा निकाला गया क्रीम और ढेर सारा चूरमा खिला देतीं। चूरमा यानी घी में रोटी के टुकड़े डुबो कर ऊपर से ढेर सारा चीनी उड़ेल कर बनाया गया खाने का सामान। कैलोरी से भरपूर और मोटापा बढ़ाने के लिए पर्याप्त।
नीरज किशोरावस्था में ही मोटे-ताजे, थुलथुल बन गए और शरीर का वजन कम करने उपायों पर विचार किया जाने लगा। उन्हें पास के ही जिम में भेजा गया ताकि वे पसीना बहा कर कुछ वजन कम कर लें और ठीकठाक दिखें।