इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर अपने देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी से बेहद खुश हैं। उन्हें इस बात पर भी गर्व है कि उनके पुराने विरोधी और साथी माइकल होल्डिंग ने टेस्ट से पहले ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का मुद्दा भी बेहद संजीदगी से उठाया। आपको बता दें कि अपने ज़माने में गावर को बेहद स्टाइलिश बल्लेबाज़ माना जाता था। खेल से रिटायर होने के बाद क़रीब दो दशक तक गावर स्काई स्पोर्ट्स की एक्सपर्ट कामेंट्री टीम का हिस्सा रहे और पिछले साल ही रिटायर हुए। गावर से हमने रोहित शर्मा के मुद्दे पर ख़ास बात-चीत की क्योंकि अक्सर यह कहा जाता है कि रोहित के लिए भी कई शॉट खेलना बेहद आसान है क्योंकि उन्हें ये ‘गिफ्ट’ मिला है।
लाल गेंद पर क्यों असफल हो जाते हैं रोहित शर्मा?
- खेल
- |
- |
- 14 Jul, 2020

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान डेविड गावर खेल से रिटायर होने के बाद क़रीब दो दशक तक स्काई स्पोर्ट्स की एक्सपर्ट कमेंट्री टीम का हिस्सा रहे और पिछले साल ही रिटायर हुए। गावर से हमने रोहित शर्मा के मुद्दे पर ख़ास बात-चीत की क्योंकि अक्सर यह कहा जाता है कि रोहित के लिए भी कई शॉट खेलना बेहद आसान है क्योंकि उन्हें ये ‘गिफ्ट’ मिला है। पढ़ें गावर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।