आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हराकर प्लेऑफ़ की तरफ़ एक और क़दम बढ़ा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 18वें ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। चेन्नई के लिए ड्वेन कॉन्वे ने बेहतरीन 87 रनों की पारी खेली। इसके बाद मोईन अली की घातक गेंदबाज़ी ने चेन्नई को एक और जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम आईपीएल की अंक तालिका में आठवें पायदान पर पहुँच गई।
आईपीएल: चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से रौंदा
- खेल
- |
- |
- 9 May, 2022

चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ़ में पहुँचेगी या नहीं? जानिए, दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ जीत के क्या हैं मायने।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की शुरुआत की ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉन्वे ने की। चेन्नई ने पहले पावरप्ले में बगैर किसी नुक़सान के 57 रन बना लिए थे। इस मैच में कॉन्वे शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। चेन्नई ने 10 ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। इस बीच कॉन्वे ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक ठोक दिया। यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद और बेंगलुरु के खिलाफ भी अर्धशतक लगाए थे।