राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को मुंबई में पाकिस्तान स्थित माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर के सहयोगियों, ड्रग पेडलर्स और हवाला ऑपरेटरों से जुड़े मुंबई में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए ने सलीम फ्रूट नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ हो रही है। सलीम फ्रूट के घर से एनआईए ने कुछ कागजात भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही एनआईए ने माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी को भी हिरासत में लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। सलीम फ्रूट को गैंगस्टर छोटा शकील का आदमी बताया जाता है। छोटा शकील दाऊद इब्राहीम सिंडीकेट का संचालन करता है। 



केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। बीजेपी के कई नेताओं ने एनसीपी के नेताओं के संबंध दाऊद के सिंडिकेट से होने के आरोप लगाए थे। एनसीपी इस समय महाराष्ट्र में सत्ता में है। एनसीपी का आरोप है कि बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र सरकार को गिराना चाहती है। कई केंद्रीय जांच एजेंसियों ने महाराष्ट्र के कई मंत्रियों के खिलाफ जांच शुरू कर रखी है। जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल हैं।