इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-15 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 73 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 125 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही बेंगलुरु ने हैदराबाद से इसी सीजन में मिली हार का बदला भी ले लिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम आईपीएल में अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुँच गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी की शुरुआत फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने की। विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे रजत पाटीदार ने तेज बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को पहले पावरप्ले में 1 विकेट पर 47 रनों तक पहुंचा दिया। आरसीबी ने अपने 50 रन सातवें ओवर में पूरे कर लिए। डु प्लेसिस और रजत ने उमरान मालिक के एक ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाकर आरसीबी को बड़े स्कोर की तरफ मोड़ दिया।
बेंगलुरु ने 10 ओवर की समाप्ति पर 93 रन एक विकेट के नुक़सान पर बना लिए थे। रजत पाटीदार 44 रन और फाफ डू प्लेसिस 45 रन बनाकर मैदान पर मौजूद थे। इसी बीच आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने इस आईपीएल सीजन का तीसरा अर्धशतक 34 गेंदों पर ठोक दिया। पारी के 13वें ओवर में रजत पाटीदार अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए और 38 गेंदों पर 48 रन बनाकर राहुल त्रिपाठी को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
रजत पाटीदार के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने रनों की तेजी का सिलसिला लगातार जारी रखा। 18 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 2 विकेट पर 156 रन बना लिए थे। बेंगलुरु की पारी का 19वां ओवर फेंकने आए कार्तिक त्यागी ने ग्लेन मैक्सवेल को मार्कराम के हाथों कैच कराकर बेंगलुरु को तीसरा झटका दिया। मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली।
बेंगलुरु ने आखिरी ओवर में तेज बल्लेबाजी की। फजल हक फारूकी के इस ओवर में दिनेश कार्तिक ने लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाकर इस ओवर में 25 रन ठोक डाले। कार्तिक ने 8 गेंदों पर 30 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह से बेंगलुरु ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए और हैदराबाद के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पहले ही ओवर में बड़ी सफलता अर्जित करके अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
हैदराबाद ने पहले पावरप्ले में 2 विकेट पर 39 रन बना लिए थे। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचा दिया। नौवें ओवर में वानिंदू हसरंगा ने मार्कराम को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर बड़ा झटका दिया। मार्कराम ने 27 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। हसरंगा ने अपने दूसरे ओवर में एक और सफलता अर्जित की। हसरंगा ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन को शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट करा दिया। पूरन ने 14 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली।
इसी बीच अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी ने एक और शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। त्रिपाठी ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ हैदराबाद ने 14वें ओवर में 100 रन भी पूरी कर लिए। हसरंगा ने अपने तीसरे ओवर में एक और विकेट चटकाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को बैकफुट पर ला दिया। इसके बाद गेंदबाजी के लिए मोर्चे पर लगाए गए जॉस हेजलवुड ने अपने तीसरे ओवर में हैदराबाद को दो झटके दिए, हालांकि वह हैट्रिक लगाने से चूक गए। अपना आखिरी ओवर फेंकने आए वानिंदू हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले शशांक सिंह और फिर उमरान मलिक को आउट करके मैच बेंगलुरु के पक्ष में मोड़ दिया।
अपनी राय बतायें