इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-15 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 73 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 125 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही बेंगलुरु ने हैदराबाद से इसी सीजन में मिली हार का बदला भी ले लिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम आईपीएल में अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुँच गई है।
आईपीएल: बेंगलुरु की सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत
- खेल
- |
- |
- 29 Mar, 2025

जानिए, बेंगलुरु की तरफ़ से किस खिलाड़ी की शानदार गेंदबाजी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को शुरू से ही ऐसे झटके दिए कि वह आख़िर तक भी बड़े अंतर से हार को टाल न सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी की शुरुआत फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने की। विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे रजत पाटीदार ने तेज बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को पहले पावरप्ले में 1 विकेट पर 47 रनों तक पहुंचा दिया। आरसीबी ने अपने 50 रन सातवें ओवर में पूरे कर लिए। डु प्लेसिस और रजत ने उमरान मालिक के एक ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाकर आरसीबी को बड़े स्कोर की तरफ मोड़ दिया।