ऑस्ट्रेलिया ने रविवार रात को विश्व कप फाइनल में भारत को 6 विकेटों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में चार विकेट खोकर 241 रनों का टारगेट पूरा कर लिया। भारत की पूरी टीम 50 ओवरों में 240 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड के 137 रन और मार्नस लाबुशेन के 58 रनों की शानदार भागेदारी रही। ट्रेविस हेड को मैच ऑफ द प्लेयर घोषित किया गया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।