T20 क्रिकेट के दो सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों के लिए इससे अच्छी विदाई और क्या हो सकती थी। शनिवार, 29 जून को बारबाडोस में भारत को टी20 विश्व कप दिलाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सफेद बॉल के गेम से संन्यास ले लिया। कप्तान रोहित ने यूएसए और वेस्टइंडीज में पूरे अभियान के दौरान आगे बढ़कर कुशल नेतृत्व दिया। जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तब शानदार खेल दिखाया जब यह भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था।
जानदार-शानदार रोहित और विराट ने T20 क्रिकेट को कहा- अलविदा
- खेल
- |
- 29 Mar, 2025
भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टी20 करियर को अलविदा कह दिया। अभी जब जनवरी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को सफेद बॉल के गेम में वापस लाकर टी20 टीम में लिया गया था तो बहुत लोगों को वो फैसला पसंद नहीं आया था, क्योंकि पिछले एक साल से कई तरह के प्रयोग हो रहे थे। लेकिन अब जून में उस जनवरी का फैसला मास्टरस्ट्रोक बन गया है। जानिए पूरी बातः
