भारत ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का समापन सोमवार को 61 पदकों के साथ किया इसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रोंज पदक हैं। बर्मिंघम में भारत का अभियान बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी और टेबल टेनिस में शरत कमल के लिए स्वर्ण पदक के साथ समाप्त हुआ। साथियान जी ने टीटी में कांस्य पदक जीता जबकि पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को फाइनल में सिल्वर मेडल जीता।