भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गुरुवार को महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अनुबंधित महिला खिलाड़ियों की मैच फीस दोगुनी कर दी गई है और इस तरह अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों- दोनों की मैच फीस समान होगी। बीसीसीआई के इस फ़ैसले को पुरुष क्रिकेट और महिला क्रिकेट में भेदभाव को ख़त्म करने के तौर पर देखा जा रहा है। पहले से आरोप लगते रहे हैं कि दोनों के बीच मैच फीस से लेकर तमाम सुविधाओं तक भेदभाव होता रहा है।
महिला क्रिकेटरों की मैच फीस अब पुरुषों के बराबर; भेदभाव ख़त्म?
- खेल
- |
- 27 Oct, 2022
पुरुष क्रिकेट और महिला क्रिकेट में भेदभाव किए जाने का आरोप झेलती रही बीसीसीआई ने आज मैच फीस को लेकर बड़ी घोषणा की है। तो क्या मैच फीस बराबर होने के बाद अब भेदभाव ख़त्म हो जाएगा?

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है कि अनुबंधित वरिष्ठ महिला क्रिकेटर अपने पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस पा सकेंगी।