ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को जीत लिया। इसने भारत को 209 रनों से हराया। आज दिन का खेल शुरू होने पर ऐसा लग रहा था कि भारत स्पर्धा में बना हुआ है लेकिन विराट कोहली और रहाणे के विकेट गिरते ही भारत बैकफुट पर आ गया।
भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
- खेल
- |
- |
- 11 Jun, 2023
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन रहा। जानिए, किसका कैसा रहा प्रदर्शन।

टेस्ट के पाँचवें दिन मैच शुरू होते ही कोहली व रहाणे के विकेट जल्दी ही गिर गए। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर थोड़ा टक्कर दे सकते थे, लेकिन उनसे भी उम्मीदें नहीं रहीं। दोनों खिलाड़ी ज़ीरो पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज नाथन लियोन ने 4 विकेट लिये, जबकि स्कॉट बोलैंड ने कोहली और जडेजा सहित 3 विकेट लिये।