loader
पुणे में श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मच गई।

महाराष्ट्रः पंढरपुर में मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज, सरकार का इंकार

महाराष्ट्र के विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि रविवार को पुणे जिले में महाराष्ट्र पुलिस ने पंढरपुर में एक मंदिर की ओर जा रहे वारकरी श्रद्धालुओं पर कथित रूप से लाठीचार्ज किया। हालांकि सरकार ने लाठीचार्ज से इनकार किया। लेकिन इस संबंध में जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि पुलिस श्रद्धालुओं को पीट रही है।

यह पहली बार है जब वारकरी भगवान विठोबा के भक्तों पर पुलिस कार्रवाई हुई है। सूत्रों ने बताया कि जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं की पुलिस से बहस हो गई थी। पुणे शहर से 22 किलोमीटर दूर आलंदी शहर के मंदिर में एक समारोह के लिए प्रवेश के दौरान विवाद हुआ। पुलिस सूत्रों ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने हल्का लाठीचार्ज किया। नियम केवल 75 सदस्यों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति देता है, लेकिन इसके बजाय लगभग 400 लोग जबरन मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। 
ताजा ख़बरें
पीटीआई के मुताबिक उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लाठीचार्ज के आरोपों से इनकार किया और इसे "मामूली हाथापाई" कहा। फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, "वारकरी समुदाय पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। हमने पिछले साल उसी स्थान (आलंदी) पर भगदड़ जैसी स्थिति से सीखा और विभिन्न समूहों को कम प्रवेश देने की कोशिश की। तीर्थयात्रा में भाग लेने वाले प्रत्येक समूह को 75 पास जारी करने का निर्णय लिया गया था।"

उन्होंने कहा कि लगभग 500 लोगों ने जोर देकर कहा कि वे तीर्थयात्रा में भाग लेंगे और प्रवेश पास के प्रतिबंधित आवंटन पर निर्णय का पालन नहीं करेंगे। उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। 
इस स्थिति ने सरकार पर विपक्ष के हमले को आकर्षित किया है।शिवसेना के वरिष्ठ सांसद संजय राउत के एक ट्वीट में कहा गया है कि "ओह ओह.. हिंदुत्व सरकार का ढोंग उजागर हो गया.. नकाब उतर गया। औरंगजेब कैसे अलग व्यवहार कर रहा था? मुगलों का महाराष्ट्र में पुनर्जन्म हुआ है।"
वारकरी वे तीर्थयात्री हैं जो आलंदी से पंढरपुर के विठ्ठल मंदिर जाते हैं। पदयात्रा 11 जून से शुरू हुई थी। 10 जून को आलंदी से संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी और देहू से संत तुकाराम महाराज पालकी का प्रस्थान इस भव्य तीर्थयात्रा की शुरुआत का प्रतीक है।  
महाराष्ट्र से और खबरें

वारकरियों के 29 जून को आषाढ़ी एकादशी के शुभ दिन पंढरपुर के पवित्र शहर में जुटने की उम्मीद है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें