चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेल 2023 के 5वें दिन भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इस शूटिंग टीम में सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा, शिवा नरवाल शामिल थे। इस बीच, नाओरेम रोशिबिना देवी ने पांचवें दिन भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। गुरुवार को, रोशिबिना को महिलाओं के 60 किग्रा वुशु स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की वू जियाओवेई से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे स्थान पर आने के कारण उन्हें सिल्वर मिला। इस बीच, अनूश अग्रवाल ने घुड़सवारी के ड्रेसेज व्यक्तिगत फ्रीस्टाइल इवेंट में कांस्य पदक जीता।