चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेल 2023 के 5वें दिन भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इस शूटिंग टीम में सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा, शिवा नरवाल शामिल थे। इस बीच, नाओरेम रोशिबिना देवी ने पांचवें दिन भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। गुरुवार को, रोशिबिना को महिलाओं के 60 किग्रा वुशु स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की वू जियाओवेई से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे स्थान पर आने के कारण उन्हें सिल्वर मिला। इस बीच, अनूश अग्रवाल ने घुड़सवारी के ड्रेसेज व्यक्तिगत फ्रीस्टाइल इवेंट में कांस्य पदक जीता।
इस बीच, मुक्केबाज जैस्मिन ने महिलाओं के 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्क्वैश में महिला टीम ने मलेशिया को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और पदक पक्का कर लिया है।
भारत को अभी तक 6 गोल्ज, 8 सिल्वर और 11 ब्रोन्ज (कांस्य) मेडल मिल चुके हैं। 28 सितंबर गुरुवार को वुशु में रोशिबिना देवी ने महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में सिल्वर पदक जीता। निशानेबाजी में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। मिलीजुली स्कीट टीम फाइनल में भारत सातवें स्थान पर रहा। सरबजोत सिंह पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस में साथियान ज्ञानसेकरन, मनिका बत्रा मिश्रित युगल टीम स्पर्धा में चीन के झे यू क्लेरेंस च्यू, जियान ज़ेंग से हार गए।
हरमीत राजुल देसाई, श्रीजा अकुला मिश्रित युगल राउंड 16 में थाईलैंड के फाकपूम सांगुआनसिन और ओरावन परानांग से हार गए।
मनिका बत्रा ने महिला एकल राउंड 32 में नेपाल की नबिता श्रेष्ठ को 4-0 से हराया। श्रीजा अकुला, दीया पराग ने वियतनाम की नगोक माई ट्रान और नगा थी गुयेन को हराकर महिला युगल के 16वें दौर में प्रवेश किया। महिला युगल में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने कजाकिस्तान की अनास्तासिया लावरोवा और जौरेश अकाशेवा को हराकर 16वें दौर में प्रवेश किया।
गोल्फ: महिला व्यक्तिगत राउंड 1 में अदिति अशोक टी2, शरथ टी17 और प्रशांत टी21। महिला टीम राउंड 1 में भारत पांचवें स्थान पर रहा।
स्क्वैश: भारत ने मलेशिया को 3-0 से हराया, महिला टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश। पुरुष टीम स्पर्धा में भारत ने नेपाल को 3-0 से हराया।
मुक्केबाजी: महिलाओं के 60 किग्रा राउंड 16 में जैस्मिन ने सऊदी अरब हदील अशौर को आरएससी से हराया।
घुड़सवारी: अनुश अग्रवाल ने ड्रेसेज व्यक्तिगत इंटरमीडिएट I फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक: प्रणति नायक महिलाओं के वॉल्ट फ़ाइनल में 8वें स्थान पर रहीं।
साइक्लिंग: पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा में डेविड बेकहम आठवें स्थान पर रहे।
अपनी राय बतायें