रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक में पार्टी की जिम्मेदारी दिए जाने पर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने नफरत वाले भाषण के लिए इनाम दिया है। जब बिधूड़ी ने संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था तभी विपक्षी दलों ने तंज में कह दिया था कि अब बीजेपी बिधूड़ी का प्रमोशन करेगी। दानिश अली ने तो इस बात पर खास जोर दिया था। तो क्या विपक्षी दलों ने ऐसी संभावना पहले ही कैसे जता दी थी? क्या बीजेपी पहले से ही ऐसे मामलों में प्रमोशन देती रही है?
विवादित बयान देने वालों की क्या बीजेपी में तरक्की?
- राजनीति
- |
- 28 Sep, 2023
विपक्षी नेता आख़िर बीजेपी पर क्यों आरोप लगाते हैं कि नफरती भाषण देने या आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अपने नेताओं को तरक्की देती है?

क्या पहले भी बीजेपी में इस तरह के मामले हुए हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि सांसद रमेश बिधूड़ी का ताजा मामला क्या है।