भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा है। भारत ने आज पाकिस्तान की ओर से एशिया कप को लेकर अगले साल आईसीसी विश्व कप से हटने की धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'आप भारत को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि सभी शीर्ष टीमें विश्व कप के लिए आएँगी।
पाक क्रिकेट बोर्ड की धमकी पर भारत बोला- हमारी उपेक्षा नहीं कर सकते
- खेल
- |
- 20 Oct, 2022
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का संबंध क्या और ख़राब होने के कगार पर पहुँचेगा? आख़िर एशिया कप से शुरू हुआ विवाद आईसीसी वर्ल्ड कप में भागीदारी लेने के सवाल तक कैसे पहुँच गया?

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत एशिया कप को लेकर बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के प्रमुख जय शाह के बयान के बाद हुई। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी और टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। उनका यह बयान तब आया था जब उससे पहले बीसीसीआई के सर्कुलर में इस बात का ज़िक्र था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा सकती है, लेकिन टीम को सरकार से अनुमति लेनी होगी।