पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के मैच लगातार खेले जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना की इस महामारी के बीच आईपीएल 2021 के मैच खेलने को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
आईपीएल से 4 खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस, आयोजन पर उठे सवाल
- खेल
- |
- |
- 27 Apr, 2021

आईपीएल के 14वें सीजन से दो दिन के अंदर चार खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं। नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में एक भारत का खिलाड़ी है, जबकि तीन विदेशी हैं।
आलम यह है कि आईपीएल के 14वें सीजन से दो दिन के अंदर चार खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं। नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में एक भारत का खिलाड़ी है, जबकि तीन विदेशी हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि, उनका परिवार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए वह आईपीएल 2021 से ब्रेक ले रहे हैं। अश्विन ने आगे लिखा कि अगर चीजें सभी अनुकूल रहीं तो वो फिर से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकते हैं।