इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन यानी आईपीएल 2021 के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बना सकी और 69 रनों से मैच हार गयी।
आईपीएल : जडेजा के धमाकेदार प्रदर्शन ने चेन्नई को दिलाई जीत
- खेल
- |
- |
- 26 Apr, 2021

इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन यानी आईपीएल 2021 के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है।
चेन्नई की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट झटके। जडेजा को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 191 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।