इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
आईपीएल : मोर्गन ने दिलाई कोलकाता को दूसरी जीत, पंजाब को हराया
- खेल
- |
- 29 Mar, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

गुजरात के नरेंद्र मोदी (मोटेरा) स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 123 रन बनाए।
इसके जवाब में कोलकाता ने 16.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान इयोन मोर्गन ने 40 गेंद पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली। आईपीएल के अगले कुछ मुकाबले अब गुजरात और दिल्ली में खेले जाएंगे।